संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी के नेतृत्व में कस्बे के पार्षद व वार्ड वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर 'प्रशासन शहरों के संग' पट्टा अभियान में ग्रामोत्थान विद्यापीठ संस्था के द्वारा बेचे गए प्लाटों के नगर पालिका द्वारा पट्टा जारी करने की मांग की गई।
वार्ड वासियों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि ग्रामोत्थान विद्यापीठ संगरिया खातेदारी भूमि से प्लाट व दुकान खरीदे गए थे।
इस मौके पर विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, पार्षद विजेंद्र कस्वां, दर्शन सिंह संधू, नरेंद्र थापन, गुरमीत सिंह, पहलवान सिंह, बलवीर कूकणा, सुखपाल सिंह, जगदीश वर्मा, जैला सिंह बराड़ ने 'प्रशासन शहरों के संग' अभियान के तहत शेष प्लाटों के पट्टे जारी करने की मांग की है।