News source- dainikbhaskar.com
हनुमानगढ़ जिला- टिब्बी थाना पुलिस ने TST टीम के सहयोग से आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन और एक कार को जब्त किया है। आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है।
पुलिस ने आरोपी साहिल खां उर्फ लवली (20) पुत्र याकुब खां निवासी तलवाड़ा झील और गुलाम नबी (23) पुत्र मुस्तफा निवासी भुरानपुरा को हिरासत में लिया है। पुलिस को सुचना मिलते ही, सूचना पर संगरिया रोड पर नाकाबंदी लगाई थी। नाकाबंदी में पुलिस ने कार को संदिग्ध मानकर रोका।
कार सवार दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने पोलिस को गुमराह करने की कोशिस भी की। पुलिस ने शक होने पर कार की तलाशी ली। तलाशी में कार में 100 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास मिली 100 ग्राम हेरोइन जब्त की।